झारखंड की छठी विधानसभा का पहला सत्र 9 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा सत्र के पहले अपनी-अपनी रणनीति को लेकर दोनों गठबंधन अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच भाजपा ने अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक बुलाई है। यह बैठक 8 दिसम्बर को शाम सात बजे से आहूत है। बैठक की अध्यक्षता बाबूलाल मरांडी करेंगे।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में राज्य के सभी निवनिर्वाचित विधायक हिस्सा लेंगे। भाजपा के लिए यह सत्र एक अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। क्योंकि प्रचंड बहुमत से सत्ता में आये इंडी गठबंधन के सामने अपने आपको और जनता के सामने सिद्ध करना उसकी प्रथम प्राथमिकता होगी।
यह भी हो सकता है कि बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाये, लेकिन फिलहाल ऐसा होने के कोई संकेत अभी नहीं मिले हैं। यही प्रतीत हो रहा है कि बैठक में सदन में पार्टी की रणनीति क्या होगी, उस पर चर्चा होगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ बढ़ायेगा ठंड, झारखंड में बारिश से भी बढ़ेगी परेशानी