Pran Pratishtha Ayodhya: अग्नि प्रकटीकरण से चौथे दिन के अनुष्ठान की शुरुआत, आज भी होंगे कई अनुष्ठान

Pran Pratishtha: Beginning of the fourth day rituals from Agni Manifestation

Pran Pratishtha Ayodhya: गर्भगृह में विराजमान रामलला कमल के पुष्प पर खड़े हैं। गर्भगृह में स्थापित होते समय रामलला का हाथ और मुख पीले रंग के कपड़े से ढका हुआ है। सात दिनों तक चलने वाले प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज चौथा दिन है। अनुष्ठान की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी। शुक्रवार को प्राण-प्रतिष्ठा के कई महत्वपूर्ण अनुष्ठान सम्पादित किये जाने हैं। आज की शुरुआत अरणिमंथन से अग्नि प्रज्वलित कर की जायेगी। यह प्राण प्रतिष्ठा का बेहद विशेष अनुष्ठान है। इसके अलावा गणपति व अन्य देवताओं का पूजन, द्वारपालों की ओर से सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन व पञ्चभूसंस्कार होगा।अरणिमन्थन की ओर से प्रकट अग्नि की कुण्ड में स्थापना, ग्रहस्थापन, असंख्यात रुद्रपीठस्थापन, प्रधानदेवतास्थापन, राजाराम – भद्र – श्रीरामयन्त्र – बीठदेवता – अङ्गदेवता – आवरणदेवता  – महापूजा, वारुणमण्डल, योगिनीमण्डलस्थापन, क्षेत्रपालमण्डलस्थापन, ग्रहहोम, स्थाप्यदेवहोम, प्रासाद वास्तुश्शान्ति, धान्याधिवास सायंकालिक पूजन और आरती होगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir Idol: रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर आई सामने, 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

Pran Pratishtha Ayodhya