Hemant Soren Cabinet: शिल्पी, चमरा लिंडा ,योगेन्द्र महतो, राधा कृष्णा किशोर, सुदिव्य सोनू और संजय प्रसाद यादव, हेमंत कैबिनेट में ये नए चेहरे शामिल

 Hemant Soren Cabinet: : आज झारखंड के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. रांची स्थित राजभवन में दोपहर करीब 12.35 बजे ग्रहण का वक्त तय किया गया है..मंत्रियों को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शपथ दिलाएंगे. आइए जानते हैं इस कैबिनेट में कौन कौन शामिल होंगे.

झारखंड में आज हेमंत सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार ( Hemant Soren Cabinet ) होने जा रहा है. आज दोपहर 12.35 बजे राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी… जानकारी के मुताबिक सोरेन कैबिनेट में इस बार क्षेत्रीय, जातीय समीकरण और महिला समीकरण का भी ध्यान रखा गया है. जहां इस मंत्रिमंडल में पांच नए चेहरों को भी मौका दिया जा रहा है. वहीं पुराने चेहरों पर भी फिर से भरोसा जताया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा से छह, कांग्रेस कोटे से चार और राजद कोटे से एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. कैबिनेट विस्तार में JMM कोटे से दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, सुदिव्य सोनू , चमरा लिंडा, योगेन्द्र महतो , हफिजुल हसन के नाम शामिल हैं. कांग्रेस कोटे से इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय , शिल्पी नेहा तिर्की, राधा कृष्णा किशोर शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि इस बार झारखंड कैबिनेट विस्तार में नए चेहरों और अनुभव दोनों के आधार पर नाम फाइनल किए गए हैं. वहीं आरजेडी कोटे से संजय यादव शपथ लेंगे. मंत्रियों के साथ-साथ राज्यपाल प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी का भी शपथ ग्रहण कराएंगे.इसके बाद स्टीफन मरांडी 9 दिसंबर से आहूत विधानसभा सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराएंगे. ( Hemant Soren Cabinet )

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें: झारखंड में हेमंत कैबिनेट की सूची आयी सामने! ये मंत्री लेंगे शपथ!