रांची DC ने समाहरणालय परिसर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Ranchi DC Manjunath Bhajantri) ने सोमवार सुबह समाहरणालय परिसर की साफ सफाई और रखरखाव का जायज़ा लिया। मौके पर साफ-सफाई हेतु प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी मौज़ूद थे। उपायुक्त द्वारा शौचालय की स्वच्छता, समाहरणालय प्रांगण के सुन्दरीकरण एवं पेयजल क्षेत्र के सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा अग्निशमन एवं ड्रेनेज की व्यवस्था को दुरुस्त करने और समाहरणालय में सौर ऊर्जा प्रणाली के विषय में जानकारी ली गई। इस दौरान  प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में पदाधिकारियों की उपस्थिति की  जानकारी  उपायुक्त (Ranchi DC Manjunath Bhajantri) ने गूगल लोकेशन के माध्यम से ली। इसके साथ ही उपायुक्त ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक कर समाहरणालाय स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के आई  कार्ड एवं कर्मियों की उपस्थिति तथा जन शिकायत कोषांग के कार्यों की जानकारी भी ली।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

 ये भी पढ़ें :  कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा कर विशाल सखा पर्यावरण संरक्षण का दे रहे संदेश