कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा कर विशाल सखा पर्यावरण संरक्षण का दे रहे संदेश

Jharkhand News

Jharkhand News: पर्यावरण संरक्षण के संदेशों के साथ असम के रहने वाले विशाल सखा काशमीर से कन्याकुमारी साइकिल यात्रा करते हुए कोडरमा पहुंचे. जहां से वे बिहार होते हुए नेपाल के लिए रवाना हो जाएगें. चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी के पास स्थानीय लोगों ने विशाल का स्वागत किया और उन्हे सहयोग राशि देकर रवाना किया. इस दौरान विशाल ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की लोगों से अपील की. असाम के शिवपुर जिले के साइबर टी स्टेट के रहने वाले विशाल का अपना चाय बागान भी है. विशाल ने बताया कि इससे पहले पिछले साल जब वे भारत भ्रमण के दौरान लद्दाख गए थे, तब उन्हें वहां आक्सीजन की काफी कमी महसुस हुई थी जहाँ उन्होंने दवा का सेवन करके आक्सीजन की भरपाई की थी. तभी से उनके मन में था कि वे पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करेंग और इसे लेकर विशाल पिछले 5 महीने 10 दिन से सेभ इंभावरमेंट के नाम से साइकिल यात्रा यात्रा पर है.

विशाल काश्मीर से कन्याकुमारी के भ्रमण के दौरान कई प्रदेशों का दौरा कर चुके है. उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग पौधारोपण करने के साथ-साथ उसकी देखभाल करें और पर्यावरण का नुकसान होने से रोके, तभी उनका यह अभियान सार्थक हो पाएगा. विशाल ने बताया कि वे प्रतिदिन तकरीबन 50 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करते है और शाम होने पर सुरक्षित ठिकाना देखकर पेट्रोल पंप, ढाबा या टोल प्लाजा के आसपास अपना टेंट लगाकर रात्रि विश्राम करते है. फिर सुबह उठकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ जाते है. विशाल ने बताया कि यात्रा के दौरान लोगों का भरपुर सहयोग भी उन्हें मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के भाई पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल बाल बचा नसीम

Jharkhand News