मुर्गा काटने वाले प्रेमी ने प्रेमिका के कर दिए 50 टुकड़े, खूंटी में दिल दहला देने वाली वारदात

झारखंड के खूंटी के भगवान पांज टोंगरी में 24 नवंबर को 24 वर्षीय युवती का कंकाल बरामद हुआ था. जिसके बाद से ही पुलिस जांच कर रही थी. वहीं, अब पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती के प्रेमी का नाम नरेश भेंगरा है और वह जरियागढ़ थाना क्षेत्र के जोजोदाग गांव का रहने वाला है.

तोरपा के एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि युवती नरेश भेंगरा के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. मूल रूप से वह रांची की रहने वाली थी. नरेश का ननिहाल भी उसी गांव में था. ननिहाल आने-जाने के दौरान नरेश को युवती से प्रेम हो गया. ऐसे में कुछ दिनों के बाद युवती भी जोजोदाग आकर नरेश के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी.

तमिलनाडु जाकर कर ली थी दूसरी शादी

लगभग डेढ़ साल साथ रहने के बाद युवती काम करने के लिए तमिलनाडु के त्रिपुर चली गई और नरेश बेंगलुरु में काम करने लगा. इसी दौरान नरेश का प्रेम संबंध एक अन्य युवती के साथ हो गया और दोनों से एक पुत्र भी हुआ. एसडीपीओ ने बताया कि जब मामले की जानकारी युवती को लगी तो वह बेंगलुरु आ गई.

इसी बीच 6 नवंबर को नरेश युवती को लेकर हटिया स्टेशन आ गया. वहां से आठ नवंबर की शाम को नरेश उसको लेकर जोजोदाग के लिए निकला. हालांकि, बीच में वह उसे गांव के पास ही भगवान पांज टोंगरी पर ले गया और शारीरिक संबंध भी बनाया. इसी बीच युवती ने नरेश से कहा कि जब वह दूसरी लड़की के साथ रह रहा है तो उसे अपने गांव मालगो पहुंचा दे. साथ ही जो पैसे उसने दिये हैं, उसे लौटा दे.

हत्या के बाद दफना दिया था शव

इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. जिसके बाद नरेश ने दुपट्टे से लड़की का गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में उसने टांगी और और अन्य हथियार से शव के कई टुकड़े कर डाले. फिर उसे दफना भी दिया. इसके बाद नरेश तालाब में नहा-धोकर घर चला गया.

एसडीपीओ ने बताया कि नरेश भेंगरा बेंगलुरु में मुर्गा की दुकान में मुर्गा काटने का काम करता था. इसलिए उसे शव के टुकड़े करने में कोई झिझक नहीं हुई. एसडीपीओ ने बताया कि 24 नवंबर को कुछ ग्रामीणों ने टोंगरी में नरकंकाल देखकर इसकी सूचना जरियागढ़ थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल से युवती की फोटो, हत्या में प्रयुक्त खून लगी टांगी, खून लगा हसुवा और अन्य सामान बरामद कर लिया.

हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जरियागढ़ के थाना प्रभारी राजू कुमार, एसआई कुलदीप रोशन बारी, आरक्षी वसीर अंसारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *