IND vs GER: भारत और जर्मनी के बीच एफआइएच महिला ओलिंपिक क्वालीफायर में एक अहम सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की हार के साथ ही भारत के लिए ओलंपिक में क्वालीफाई करने की राहें और भी मुश्किल हो गई है।
भारतीय महिलाओं को गुरुवार को महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा। जर्मनी ने रांची के बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 2-1 से जीत हासिल कर पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है। वहीं इस टूर्नामेंट में अमेरिका के खिलाफ उनका फाइनल मैच खेला जाएगा।
टीम इंडिया के पास एक आखिरी मौका
भारतीय टीम के पास अभी भी पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल करने का आखिरी मौका है अगर वह तीसरे स्थान के प्लेऑफ में जापान को हरा देती है। जपान के साथ उनका यह अहम मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा। यह मैच इसी स्टेडियम में खेला जाना है।
इसे भी पढें: इंडिया-जर्मनी का Hockey मैच देखने पहुंचे रांची के लाल Mahendra Singh Dhoni, फैंस में बढ़ा रोमांच