FIH Olympic Qualifier: जापान को हराकर फाइनल में पहुंचा अमेरिका

america vs japan, fih hockey olympic qualifier, ranchi hockey, ranchi hockey match, america japan hockey match

FIH Olympic Qualifier के तहत पहला सेमीफाइनल मैच जापान और अमेरिका के बीच हुआ। इसमें अमेरिका ने 2-1 से जीत हासिल की। इसके साथ ही ओलंपिक क्वालिफायर मुकाबले के फाइनल में पहुंचने वाली वह पहली टीम बन गयी। जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गये इस मुकाबले के पहले और दूसरे क्वार्टर तक दोनों में से किसी भी टीम को एक भी गोल करने में कामयाबी नहीं मिली। हाफ टाइम के बाद तीसरे क्वार्टर में जापान के लिए एमिरु सिमाडा ने एक गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया ।

हालांकि, इसके बाद अमेरिका की कप्तान एश्ले हॉफमैन ने आखिरी क्वार्टर में अपने खेल से टीम की जबरदस्त वापसी करायी और टीम को 2-1 से जीत दिलायी। उनके अलावा तमेर ने भी टीम के लिए एक गोल किया। आखिर में मुकाबला 2-1 पर खत्म हुआ और अमेरिका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी। अब इस मैच के बाद दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी और भारतीय टीम के बीच जोरदार
मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।

इसे भी पढें: इंडिया-जर्मनी का Hockey मैच देखने पहुंचे रांची के लाल Mahendra Singh Dhoni, फैंस में बढ़ा रोमांच