IPL में रिकॉर्डतोड़ बोली से दोगुने उत्साह में ऋषभ पंत, हवा में उड़कर गजब का पकड़ा कैच

भारत के स्टार क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय आस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट खेल रहे हैं। भारतीय टीम इस मैच में जीत के करीब पहुंच गयी है। मैच के दौरान ऋषण पंत ने क्या गजब का कैच पकड़ा है। इस कैच को देखकर लो ग यही कह रहे हैं कि यह IPL की नीलामी में रिकॉर्ड तोड़ बोली का असर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। भारत जीत से केवल 2 विकेट दूर है। इस मैज में भारत की गेंदबाजी के दौरान विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार कैच पकड़कर स्टिव स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उन्हें पवेलियन भेजने में सबसे बड़ा रोल पंत का रहा। जिन्होंने शानदार कैच लपकर उन्हें आउट किया। जिसक तरह की उन्होंने फुर्ती दिखाई वह काबिल-ए-तारीफ था। उनका यह कैच सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं और कमेन्ट्स भी कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना तो ये भी है कि आईपीएल में सबसे बड़ी बोली लगने के बाद पंत की फुर्ती दो गुनी हो गई है। क्योंकि जिस तरह उन्होंने कैच पकड़ा है, वह सच में लाजवाब है।

बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन जारी है। नीलामी के पहले दिन 72 खिलाड़ियों को खरीदार मिले। ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 कोरड़ रुपये में खरीदा है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: संसद में स्वस्थ चर्चा हो, ज्यादा से ज्यादा लोग चर्चा में अपना योगदान दें – पीएम मोदी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *