Dumri Chunav Result 2024: डुमरी विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर में आखिरकार JLKM के टाइगर जयराम महतो ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने इस सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष में बेबी देवी और यशोदा देवी को पटखनी दे दी है. टाइगर जयराम महतो सुबह से बेबी देवी से कई दौर की काउंटिंग में आगे चल रहे थे. पिछले कुछ समय में झारखंड की सियासत में 29 साल के जयराम महतो ने बड़ी पहचान बनाई है. इस विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने सूबे की 71 सीटों पर चुनाव लड़ा. खास बात है कि इसी साल लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपनी पार्टी का गठन किया. 2024 लोकसभा चुनाव में जयराम महतो ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था. हैरान करने वाली बात है कि वे बीजेपी और जेएमएम उम्मीदवारों के बाद तीसरे नंबर पर रहे थे.