झारखंड में किन VVIP की हुई जीत और किसे मिली हार, देखें पूरी लिस्ट

झारखंड में इंडिया गठबंधन एक बार फिर सत्ता में वापसी कर रहा है जबकि पूरी ताकत लगाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारने के बाद भी बीजेपी को यहां हार का सामना करना पड़ रहा है। झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और इस राज्य में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था।

राज्य में सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़ा 45 है और यह लगभग तय है कि इंडिया गठबंधन एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाएगा।

आइए जानते हैं कि झारखंड में किस दिग्गज नेता को कौन सी विधानसभा सीट से जीत या हार मिली है।

नेता का नाम सीट का नाम राजनीतिक दल का नाम चुनाव नतीजे
हेमंत सोरेन बरहेट झामुमो जीत
जयराम कुमार महतो डुमरी झालोक्रांमो जीत
समीर ओरांव बिशुनपुर बीजेपी हार
अमर कुमार बाउरी चंदनकियारी बीजेपी हार
बाबू लाल सोरेन घाटशिला बीजेपी पीछे
सुदर्शन भगत गुमला बीजेपी हार
बाबू लाल मरांडी धनवार बीजेपी जीत
मीरा मुंडा पोटका बीजेपी पीछे
सुदेश कुमार महतो सिल्ली आजसू पीछे
गीता कोड़ा जगन्नाथपुर बीजेपी पीछे
रामेश्वर उरांव लोहरदगा कांग्रेस जीत
चम्पई सोरेन सरायकेला बीजेपी जीत
कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय झामुमो आगे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *