Jharkhand Election Result: रुझानों में BJP-JMM में कांटे की टक्कर, यहां जानें किस सीट पर कौन आगे, कौन पीछे?

Jharkhand Election Result: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. झारखंड विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है. जिसमें हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, बाबूलाल मरांडी, जयराम महतो, सरयू राय, सीपी सिंह, अजॉय कुमार,  सीता सोरेन, प्रदीप यादव,  चंपई सोरेन, हफीजुल अंसारी, रवींद्र नाथ महतो, सुदेश महतो शामिल हैं.

सिसई और बिशुनपुर में झामुमो आगे चल रही है। सिसई में झामुमो के जिग्गा सुसारण होरो भाजपा के डॉ अरुण उरांव से 5739 मतों से आगे हैं। वहीं बिशुनपुर में झामुमो के चमरा लिंडा ने भाजपा के समीर उरांव पर 3488 मतों की बढ़त बना ली है। सिसई में जिग्गा सुसारण होरो को अब तक 13691 वोट मिले हैं, जबकि डॉ अरुण उरांव को 7952 वोट मिले हैं।

झरिया विधानसभा चुनाव में भाजपा की रागिनी सिंह ने बढ़त बना ली है। 5वें राउंड की गिनती के बाद रागिनी सिंह 11 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। गोड्डा सीट से राजद उम्मीदवार संजय यादव को 19867 वोट मिले हैं और वह आगे हैं। वहीं, महगामा से भाजपा के अशोक भगत 1025 वोटों से आगे चल रहे हैं।

बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. जिसमें कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी.जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे, जिसमें 68.95 फीसदी वोटिंग हुई थी. झारखंड में इस बार 67 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी. झारखंड में पिछले पांच साल से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार थी.