झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों का मतदान अब अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर है। निर्वाचन आयोग ने 3.00 बजे तक के मतदान का आंकड़ा भी जारी कर दिया है। यानी अगले दो घंटों में इस चरण का मतदान समाप्त हो जायेगा। अब तक यानी अपराह्न 3.00 बजे तक 61.47% मतदान हो चुका है। रांची जिले की दो सीटों सिल्ली पर 71.26 % के भारी मतदान की खबर है, वहीं खिजरी में 62.59% मतदान हुआ है। वहीं पाकुड़ जिले में 69.31 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
झारखंड के सभी बूथों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी होने की खबरे आ रही हैं। युवा ही नहीं बुजुर्ग भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। निर्वचान आयोग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वोट करने जाती एक 106 वर्ष की बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर की है। आम वोटरों के साथ दिग्गज नेता भी वोट कर रहे हैं। भाजपा के बाबूलाल मरांडी, अमर बाऊरी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो समेत कई बड़े नेताओं ने मतदान किया और मतदान के बाद सभी से मतदान करने की अपील भी की। बता दें कि इस चरण के मतदान में कुल 528 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों की जनता इनके लिए वोट कर रही है। इस चरण में कुल 1,23,90,667 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने वीडियो जारी कर गांडेय सीट पर अनियमितता का लगाया आरोप