झामुमो महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने धनवार विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को फोटो जारी कर उन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। बाबूलाल पर झामुमो ने मतदान केन्द्र के अंदर फोटो खिंचवाने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर कोडरमा सांसद और केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने X प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी कर गांडेय विधानसभा के एक बूथ पर कथित अनियमितता का आरोप लगाया है। इस वीडियो में कुछ महिलाएं एक साथ वोट देती नजर आ रही हैं। (समाचार प्लस इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता)
अन्नपूर्णा देवी ने अपने वीडियो पोस्ट करते लिखा- गांडेय विधानसभा के डोकीडीह प्रखंड में बूथ संख्या 282 पर प्रशासन के सहयोग से अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं से समूह में मतदान करवाया जा रहा है जो गुप्त मतदान के नियमों का सरासर उल्लंघन है। ऐसी ही अनियमितताएं अनेक स्थानों पर दिख रही हैं। @ECISVEEP तत्काल संज्ञान ले।
वहीं, गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 338 के पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद कुमार को हटा दिया गया है। इस फैसले के बाद उन्हें अन्य स्थान पर प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने इसकी पुष्टि की और कहा कि यह कदम मतदान केंद्र पर हुई कथित अनियमितताओं को लेकर उठाया गया है।
सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया था
इस बूथ पर पोलिंग एजेंट द्वारा वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगा था। भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना के संदर्भ में चुनाव अधिकारियों से शिकायत की थी और साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था, जिसमें कथित रूप से मतदान प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी दिखाई दे रही थी। चुनाव आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और पीठासीन पदाधिकारी को हटाकर एक नए अधिकारी को नियुक्त किया। इस कार्रवाई के बाद भाजपा ने निर्वाचन आयोग के निर्णय का स्वागत किया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: लगातार बढ़ रहा झारखंड का वोट प्रतिशत, 1 बजे तक 47.92% हो चुका है मतदान