झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों पर लगातार वोटों का प्रतिशत बढ़ रहा है। अब तक दिन के 1.00 बजे के मतदान के आंकड़े सामने आ चुके हैं और अब तक 47.92% मतदान हो चुका है। रांची जिले की सिल्ली सीट पर 56.5% और खिजरी सीट पर 49.47% मतदान हो चुका है। पाकुड़ में मतदान अब भी सबसे ज्यादा हो रहा है। 1 बजे तक पाकुड़ में 53.83 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में दिग्गजों के भी मतदान करने की खबरें आ रही हैं। भाजपा के बाबूलाल मरांडी, अमर बाऊरी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो समेत कई बड़े नेताओं ने मतदान किया और मतदान के बाद सभी से मतदान करने की अपील भी की। बता दें कि इस चरण के मतदान में कुल 528 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों की जनता इनके लिए वोट कर रही है। इस चरण में कुल 1,23,90,667 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: भाजपा की महिलाओं पर इरफान के फिर बिगड़े बोल, बीजेपी ने दिया कड़ा जवाब