Jharkhand: दूसरे चरण में सुरक्षा होगी पूरी चाक-चौबंद, 645 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। रांची के मोरहाबादी से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं। दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा सके, इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की है। 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनी, जैप की 60 कंपनी के अलावा जिला बल और होमगार्ड के 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है। आईजी अभियान सह नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम कर लिये गये हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। सभी मतदान केंद्रों की लाइव निगरानी की जायेगी।

बता दें कि दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए मंगलवार सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 7.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक और शहरी क्षेत्रों में सुबह 8.00 बजे से शाम बजे तक वोट डाले जायेंगे। इस चरण में कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इन सीटों पर होगा मतदान

  • 01. राजमहल
  • 02- बोरियो
  • 03- बरहेट
  • 04- लिट्टीपाड़ा
  • 05- पाकुड़
  • 06- महेशपुर
  • 07- शिकारीपाड़ा
  • 08- नाला
  • 09- जामताड़ा
  • 10- दुमका
  • 11- जामा
  • 12- जरमुंडी
  • 13- मधुपुर
  • 14- सारठ
  • 15- देवघर
  • 16- पौड़ेयाहाट
  • 17- गोड्डा
  • 18- महगामा
  • 23- रामगढ़
  • 24- मांडू
  • 28- धनवार
  • 29- बगोदर
  • 30- जमुआ
  • 31- गांडेय
  • 32- गिरिडीह
  • 33- डुमरी
  • 34- गोमिया
  • 35- बेरमो
  • 36- बोकारो
  • 37- चंदनकियारी
  • 38- सिंदरी
  • 39- निरसा
  • 40- धनबाद
  • 41- झरिया
  • 42- टुंडी
  • 43- बाघमारा
  • 61- सिल्ली
  • 62- खिजरी।

बता दें कि दूसरे चरण में 528 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिनमें 472 पुरुष और 55 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में है। दूसरे चरण में संताल की 18 सीटों पर भी मतदान होना है, जो झामुमो का गढ़ माना जाता है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: दूसरे चरण में 528 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर, 10 प्रतिशत महिला उम्मीदवार भी आजमा रहीं किस्मत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *