आदित्यपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने यह साबित किया है कि कलयुग में भी ईमानदारी जिंदा है। सोमवार शाम आदित्यपुर थाना क्षेत्र के एस टाइप चौक पर एक बाइक सवार के बैग से 3.5 लाख रुपये सड़क पर गिर गए। बाइक सवार को इस बात की खबर तक नहीं लगी। लेकिन उसके पीछे चल रहे दो ईमानदार राहगीरों ने इन पैसों को देखकर भी अपना कर्तव्य निभाया और इसे पुलिस को सौंप दिया। घटना सोमवार शाम करीब 6:30 बजे हुई। बाइक सवार तेज रफ्तार में आगे बढ़ गया और उसके बैग से नोटों से भरा बैग सड़क पर गिर गया। उसके पीछे चल रहे टाटा पावर कंपनी के कर्मचारी अनंग कर्मकार और रेड एफएम के रेडियो जॉकी अभय ने यह देखा। दोनों ने बैग को उठाया और इसकी सूचना स्थानीय निवर्तमान वार्ड पार्षद सुधीर कुमार को दी। वार्ड पार्षद सुधीर कुमार ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आदित्यपुर थाना और मीडिया को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग और उसमें रखी 3.5 लाख रुपये की नकदी को कब्जे में लिया। जांच में यह पुष्टि हुई कि यह राशि किसी का खोया हुआ पैसा था।
राहगीरों की ईमानदारी को सलाम
पुलिस ने अनंग कर्मकार और आरजे अभय की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि दोनों ने समाज के लिए एक मिसाल कायम की है। निवर्तमान वार्ड पार्षद सुधीर कुमार ने भी दोनों के इस कार्य की तारीफ की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। आदित्यपुर थाना पुलिस ने घोषणा की है कि जल्द ही अनंग कर्मकार, आरजे अभय और वार्ड पार्षद सुधीर कुमार को सम्मानित किया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि सच्चाई और ईमानदारी आज भी जिंदा हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: G20 में फिर दिखा ‘मेलोडी’ अंदाज! ब्राजील में फिर छाये मेलोनी और मोदी