भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बोकारो के गोमिया में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा। विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए, जेपी नड्डा ने कहा कि उन्होंने जो जन सैलाब देखा है, उससे संकेत मिलता है कि झारखंड के लोगों ने 20 नवंबर को झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।
‘राज्य को दोनों हाथों और ‘परिवारवाद’ से लूटा गया’
उन्होंने (JP Nadda) रविवार को झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 साल में रोजगार पर पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। राज्य को दोनों हाथों और ‘परिवारवाद’ से लूटा गया, फर्जी राजनीति को महत्व दिया गया। हेमंत सोरेन की सरकार ने तुष्टीकरण के सहारे राज्य को बांट दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह ओबीसी के चैंपियन बनना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने सवाल किया कि राजीव गांधी फाउंडेशन और राष्ट्रीय सलाहकार समिति में कितने ओबीसी सदस्य हैं। उन्होंने कहा, मुझे इस बात पर गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में 27 ओबीसी मंत्री हैं। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ओबीसी, आदिवासियों और एससी को मुख्यधारा में ला रही है।
‘बांग्लादेशी घुसपैठियों को यहां मदरसों में पनाह दी जाती है’
हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने तुष्टीकरण के सहारे राज्य को बांट दिया।पिछले 5 साल में रोजगार पर पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि मुझे अभी एक खुफिया रिपोर्ट मिली है। इसमें कहा गया है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को यहां मदरसों में पनाह दी जाती है। उनके आधार, मतदाता पहचान पत्र, गैस कनेक्शन और राशन कार्ड की सुविधा दी जाती है और फिर हेमंत सोरेन सरकार उनके लिए जमीन सुनिश्चित करती है।
हेमंत सोरेन, जमानत पर बाहर हैं, फिर से जेल जाएंगे- नड्डा
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा (JP Nadda)ने कहा कि केवल पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ही घुसपैठ को रोक सकती है। उन्होंने पूरे जेएमएम-आरजेडी-कांग्रेस को भ्रष्ट नेताओं का ‘कुनबा’ करार दिया और कहा कि इंडिया ब्लॉक के नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि, हेमंत सोरेन, जो जमानत पर बाहर हैं, फिर से जेल जाएंगे। वह 5,000 करोड़ रुपये के खनन घोटाले, 236 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले और कई अन्य घोटालों में लिप्त हैं। हेमंत सोरेन सरकार ने ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनाई और लोगों में अशांति पैदा की। अब उनके जाने का समय आ गया है। हम यहां सरकार बनाएंगे।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : भारत ने लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया, रक्षा मंत्री ने दी बधाई