बीजेपी के साथ धनकुबेर खड़े हैं, JMM के साथ हमारी यह जनता खड़ी है- Kalpana Soren

kalpana soren,hemant soren,kalpana soren news,kalpana soren speech,sita soren,dumka news,kalpana soren live,who is kalpana soren,kalpana soren latest news,kalpana soren on bjp,kalpana soren on pm modi,kalpana soren biography,kalpana soren on hemant soren,dumka,champai soren,hemant soren news,kalpana soren cm,kalpna soren,kalpana soren news today,shibu soren,dumka loksabha seat kalapna soren,new cm kalpana soren,dumka latest news

दुमका जिला के जामा विधानसभा क्षेत्र के लकड़जोरिया गांव के  मैदान में झामुमो  प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में शनिवार को कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया।   कल्पना सोरेन ने भाजपा पर जमकर बरसे,  इस दौरान उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के सम्मान के लिए लाया गया है। जबकि केंद्र की सत्ता में भाजपा की सरकार है, उसका झारखंड के जनमानस से कोई मतलब नहीं है। हम अपने हक और अधिकार की लड़ाई आज भी लड़ रहे हैं। हमारी सरकार गरीबों, पिछड़ों दलितों आदिवासियों की सरकार है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग इसे कुचलने का काम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के साथ बड़े-बड़े धन कुबेर खड़े हैं लेकिन हमलोगों के साथ में हमारी यही जनता खड़ी है।कल्पना सोरेन ने कहा कि हम अपनी माता बहनों और बेटियों के लिए मंईयां सम्मान योजना लेकर आए ताकि उनका विकास हो सके और वह आगे बढ़ सके लेकिन जैसे ही यह योजना लाई गई, इसके खिलाफ हाईकोर्ट में पीआईएल करा दिया गया। आपको जानकर यह खुशी होगी कि हाईकोर्ट ने पीआईएल को खारिज कर दिया और मंईयां योजना जिंदाबाद हो गई है मंईयां अभी से टॉप पर है।

वहीं झारखंड के सभी गरीब उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ कर दिया।  जिनका जबाब भाजपा को  लोकसभा चुनाव में मिल गया। जेल का जबाब इस विधानसभा चुनाव में जीत कर लेना है। उन्होंने डॉक्टर लुईस मरांडी को जीताने के लिए सबसे आग्रह किया। वहीं प्रत्याशी डॉक्टर लुईस मरांडी ने कहा कि मै लगभग 10-12 दिनों से जामा में घूम रही हैं परंतु क्षेत्र में अभी भी कोई कार्य धरातल पर नहीं हैं उन्होंने बताया कि यहाँ काफी खेती की जाती हैं जिसको बढ़ावा देने की जरूरत है। पानी बिजली सहित सुदूर इलाके के सभी गांव को सड़क से जोड़ा जाऐगा। सभी को 20 नवबंर को सब काम छोड़ कर पहले मतदान करने का कार्य करेंगे। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, सत्तार खां, बसंती ज्योतिका मुर्मू, वरूण यादव, बाबूल यादव, गौतम दर्वे, काजल मुखर्जी, विभिशन मुर्मू,दिलीप दत्ता, हेमलाल हांसदा, संतोष हांसदा, सुरेश मुर्मू सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *