Dhanwar Assembly Elections 2024: झारखंड बीजेपी और कांग्रेस में इस्तीफों और बागी उम्मीदवारों की भरमार ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई पूर्व पदाधिकारी और टिकट से वंचित नेता निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं जिससे सहयोगी दलों के लिए भी चुनौती खड़ी हो गई है. झारखंड में जहां एक ओर इंडिया और एनडीए गठबंधन पूरी ताकत लगाकर चुनाव लड़ने में लगी है, वहीं दूसरी ओर राजनैतिक दलों के अपने, बागी और निर्दलीयों ने उनकी टेंशन बढ़ा दी है. हालांकि चुनाव की इस घड़ी में नामाकंन वापस लेने की आखिरी तारीख निकलने के बाद भी बीजेपी बागियों को मनाने में जुटी है.पार्टी नेतृत्व की कोशिश है कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि समाप्त होने के पहले अधिक से अधिक नाराज नेताओं को मना लिया जाए.
अब भाजपा का समर्थन करेंगे निरंजन राय
इसी क्रम में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय के घर पहुंचे. यहां निरंजन राय के साथ बैठक की. दोनों नेता निरंजन को मनाने पहुंचे और बाबूलाल मरांडी के लिए निरंजन राय को मना लिया गया . झारखंड के धनवार विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने अब भाजपा का समर्थन करने का फैसला किया है. उन्हें बीजेपी में शामिल कर लिया गया है, इससे भाजपा की स्थिति मजबूत हुई है और अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों की चिंता बढ़ गई है.
भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट है धनवार
यहां आपको बता दें कि धनवार विधानसभा सीट काफी हाईप्रोफाइल और हॉट सीट है, जिस पर सबकी निगाहें हैं. चूंकि इस सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उम्मीदवार हैं, इसलिए यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है. वहीं, बाबूलाल के करीबी माने जाने वाले निरंजन राय ने इस सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर देने से भाजपा की परेशानी बढ़ गई थी . जिसे अब दूर कर लिया गया है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : बीजेपी की सरकार बनते ही राज्य से बेदखल होंगे बांग्लादेशी- Manish Kashyap