बिहार में उपचुनाव की चार सीटों पर 11.00 बजे तक 22.28 प्रतिशत मतदान

बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। लेकिन बिहार में वोटों का प्रतिशत अभी भी काफी कम है। बिहार में 11 बजे तक के जो आंकड़े सामने आये हैं, उसके अनुसार 22.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिहार की चार सीटों में तरारी में 19.16%, रामगढ़ में 21.56%, इमामगंज में 23.25% और बेलागंज में 24.81% ही मतदान हुआ है।