चतरा: NDA प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने किया वोट, सभी से की मतदान करने की अपील

चतरा में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चतरा और सिमरिया विधानसभा में मतदान जारी है। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के कुल 894 बूथों पर 8 लाख 5 हज़ार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बताते चलें कि जिले में 66 संवेदनशील बूथ चिन्हित हैं। जहाँ सुबह के 7 बजे से शाम के 4 बजे तक तथा शेष 828 बूथों पर सुबह के सात बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक वोटिंग होगी। जबकि 32 ऐसे मतदान केंद्र हैं जो अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में हैं। जिनके लिए एक दिन पूर्व ही पोलिंग पार्टी को निर्धारित क्लस्टर के लिए रवाना किया गया था।

पैतृक गांव बरवाकोचवा में डाला वोट 

एनडीए घटक दल के लोजपा रामविलास के प्रत्याशी जनार्दन पासवान (Janardan paswan) ने भी अपने पैतृक गांव बरवाकोचवा स्थित मतदान केंद्र संख्या 241 में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए गठबंधन सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि चतरा से इंडिया गठबंधन से विधायक रहे और प्रदेश में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। उन्होंने (Janardan paswan) कहा कि उन्होंने सिर्फ विकास के बजाय सायरन बजाने का काम किया है। यही कारण है कि आज उनके साथ उनका परिवार भी नहीं खड़ा है। उनकी बहू ही लिख रही है कि परिवार टूटे तो टूटे लेकिन मंत्री सत्यानंद की गद्दी ना छूटे। जनार्दन पासवान ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।

जनार्दन पासवान, एनडीए प्रत्याशी, चतरा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *