केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया वोट, कहा- जनता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करे

Jharkhand Election: कोडरमा लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई अपनी भागीदारी निभाने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुँच रहें हैं । क्या आम क्या खास हर किसी मे मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा हैं और लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुँच रहें हैं । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपुर्णा देवी भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए करियावर के बूथ संख्या 196 पर पहुँची और अपने और अपने परिवार संघ मताधिकार का प्रयोग किया । उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा हैं ,उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग घरों से बाहर निकले और पहले मतदान करें उसके बाद कोई दूसरा काम करें । उन्होंने इंडी गठबंधन सहित हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि गठबंधन ठगों की जमात हैं और हेमंत सरकार ने राज्य के युवाओं ,महिलाओं व किसानों को ठगने का काम किया हैं । अन्नपुर्णा देवी ने कहा कि राज्य की जनता बेटी ,माटी और रोटी के लिए भाजपा को वोट करेगी और राज्य में एकबाई फिर से प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी ।