घाटशिलाः झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर बरसीं। दरअसल, कल्पना सोरेन घाटशिला के बाद जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने वाली थीं। लेकिन उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली।
घाटशिला से हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति को लेकर विवाद
जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने बताया कि घाटशिला में जेएमएम प्रत्याशी रामदास सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से जगन्नाथपुर के लिए जाना था। घाटशिला से ही कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर बताया कि इस चुनाव के माहौल में भी केंद्र सरकार का किस तरह का रवैया है। उन्हें जगन्नाथपुर, लातेहार और तोरपा में जाकर सभा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। बड़ी मुश्किल से वो किसी तरह से जगन्नाथपुर पहुंची, लेकिन लातेहार नहीं जा सकीं।
कल्पना का दावा-बीजेपी की चाल अब नहीं होगी सफल
कल्पना सोरेन ने बताया कि सोमवार को पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। उन्हें आज घाटशिला के बाद जगन्नाथपुर, लातेहार और तोरपा में भी चुनावी सभा को संबोधित करना था। लेकिन चुनाव प्रचार करने से भी रोकने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अब बीजेपी की इस तरह की चाल सफल नहीं होगी।
चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट