IND vs AFG: चिन्नास्वामी में Rohit Sharma का जमकर गरजा बल्ला, अफगानिस्तान के खिलाफ बने कई बड़े रिकॉर्ड

IND vs AFG, Rohit Sharma

IND vs AFG: भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई. शुरुआती दोनों मैच भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा लिया था. इसके बाद तीसरा और औपचारिक मैच बेंगलुरु में बुधवार (17 जनवरी) को खेला गया.

मगर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला फैन्स की उम्मीदों से कहीं ज्यादा रोमांचक निकला. इस मैच में सबसे पहले भारतीय टीम ने 22 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. तब फैन्स की सांसें अटक गई थीं. मगर उसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड 5वां शतक लगाकर धूम मचा दी.

रोहित-रिंकू के बाद अफगानी बल्लेबाजों ने किया कमाल

साथ ही रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई और भारत का स्कोर 4 विकेट पर 212 रनों तक पहुंचाया. मगर रोमांच यहीं नहीं रुका, बल्कि अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने भी बेंगलुरु के मैदान पर रनों की बौछार कर दी. रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने फिफ्टी जमाई.

आखिर में मोहम्मद नबी ने 16 गेंदों पर 34 और गुरबदीन नाइब ने 23 गेंदों पर 55 रन बनाए. इसके बदौलत अफगान टीम भी 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी थी. इस कारण यह मैच टाई हो गया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया.

दोनों टीमों के बीच पहला सुपर ओवर भी टाई हुआ

सुपर ओवर में अफगान टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी और गुलबदीन नायब और मोहम्मद नबी ने मोर्चा संभाला. जबकि भारत के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने ओवर किया. इस ओवर में अफगान टीम ने 16 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आए. जबकि गेंदबाजी अजमतुल्लाह उमरजई ने की. भारत ने भी 16 रन बनाए और मैच के साथ सुपर ओवर भी टाई हो गया.

अफगान के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने किया पहला सुपर ओवर (16 रन बने)

पहली बॉल: रोहित ने एक रन बनाया
दूसरी बॉल: यशस्वी ने एक रन बनाया
तीसरी बॉल: रोहित ने छक्का जमाया
चौथी बॉल: रोहित ने छक्का जड़ा
पांचवीं बॉल: रोहित ने एक रन बनाया
छठी बॉल: यशस्वी ने एक रन बनाया

भारत के लिए मुकेश ने किया पहला सुपर ओवर (16 रन बने)

पहली बॉल: गुलबदीन दूसरा रन लेने के चक्कर में रनआउट
दूसरी बॉल: मोहम्मद नबी ने एक रन लिया
तीसरी बॉल: गुरबाज ने चौका जमाया
चौथी बॉल: गुरबाज ने एक रन लिया
पांचवीं बॉल: नबी ने छक्का लगाया
छठी बॉल: नबी ने 3 रन बनाए

दूसरे सुपर ओवर में बिश्नोई बने भारत की जीत के हीरो

इसके बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा सुपर ओवर खेला गया. मगर इस बार नतीजा बेहद आराम से निकल आया. इस बार भारतीय टीम के लिए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई हीरो साबित हुए. दूसरे सुपर ओवर में पहले भारतीय टीम ने 5 गेंदों पर 11 रन बनाए थे. इसके बाद बिश्नोई ने गेंदबाजी की कमान संभाली और अफगान टीम को 3 गेंदों पर 1 रन पर समेट दिया. बिश्नोई ने मोहम्मद नबी और रहमनुल्लाह गुरबाज को शिकार बनाया.

ये भी पढ़ें: तो क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के नहीं होंगे मुख्य यजमान? मिश्रा दम्पती को मिला जिम्मा?

IND vs AFG