झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है। शिबू सोरेन ने यह घोषणा-पत्र ‘अबुआ सरकार का अधिकार पत्र’ के नाम से जारी किया है। इस घोषणा पत्र में पार्टी के उन तमाम वादों का जिक्र किया गया है जो सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पार्टी पिछले कुछ महीनों से लगातार करती आ रही है। जेएमएम को पूरा विश्वास है कि राज्य की जनता को पार्टी के घोषणा पत्र पर पूरा विश्वास है और उसका पूरा समर्थन इस बार के भी चुनाव में मिलेगा। तो आइये देखते हैं झामुमो के ‘अधिकार-पत्र’ में क्या-क्या वादे किये गये हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Opinion Poll: झारखंड में पहली बार बहुमत की सरकार! जारी रहेगा सत्ता में बदलाव!