Jharkhand Assembly Elections: चुनाव का पहला चरण तय करेगा सत्ता की कुर्सी? 43 सीट पर सभी की नजरें

Jharkhand Assembly Elections: झारखण्ड विधानसभा चुनाव में  मतदान की उलटी गिनती शुरू हो गई है. राज्य में दो चरण में होने वाले इस चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है. 81 सीटों वाले झारखण्ड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections)  के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान होना है. पहले चरण का  मतदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यही सीट अगले सरकार के गठन की रुपरेखा तय करेंगी.

साल 2019  में 43 सीटों की स्थिति 

साल 2019  में हुए विधानसभा चुनाव  (Jharkhand Assembly Elections) में  इन सीटों में गठबंधन को 27 सीट मिले थे. इन 27 सीटों में से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को 17, कांग्रेस को नौ और राजद को एक सीट मिली  थी. वहीं  बीजेपी को 13 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था. जबकि दो निर्दलीयों ने जीत दर्ज की थी .  इसमें दिलचस्प बात यह थी  कि दोनों  निर्दलीय 2014 में बीजेपी के सिंबल पर जीत कर विधानसभा पहुंचे थे .  2019 के चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, इस वजह से उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और बीजेपी के उम्मीदवार को हराया .  उस वक्त  राज्य की एकलौती हुसैनाबाद विधानसभा की सीट एनसीपी के खाते में चली  गई थी. लेकिन 2024 के चुनाव में दो निर्दलीय और एनसीपी के उम्मीदवार बीजेपी और एनडीए के घटक दल जदयू में शामिल हो गए  जिससे समीकरण बदला हुआ दिखाई दे रहा है .

बीजेपी और जेएमएम के बीच सीधी टक्कर

इस विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) में  बीजेपी और जेएमएम के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि दोनों दल बतौर गठबंधन  चुनावी समर में  हैं  और इस चरण में  हेमंत सोरेन सरकार के कई मंत्रियों की साख दाँव पर है और जिस तरह से बीजेपी चुनावी रणनीति को लेकर आगे बढ़ रही है और जेएमएम पर हमलावर है, इसका लाभ बीजेपी को  मिलता दिख रहा. बहरहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि पहले चरण के 43 सीटों पर कौन बाजी मारने में कामयाब होता है.

न्यूज़ डेस्क/समाचार प्लस, झारखंड – बिहार 

ये भी पढ़ें : ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, कांग्रेस ओबीसी को बांटना चाहती है..,’ बोकारो में बोले पीएम मोदी