रांची में डेढ़ घंटे तक इस शानदार गाड़ी में PM Modi करेंगे रोड शो, देखिए गाड़ी की पहली झलक

PM Modi Road Show Ranchi

PM Modi Road Show Ranchi: झारखंड में चुनाव प्रचार का शोर चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार झारखंड दौरे पर हैं. आज पीएम बोकारो के चंदनक्यारी और गुमला में चुनावी सभा के बाद रांची में रोड शो करेंगे. उनका रोड शो शाम 4:50 बजे ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौराहे तक होगा. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक पीएम मोदी आम लोगों के बीच रहेंगे.

पीएम मोदी के रोड शो के लिए ISUZU-V-CROSS ट्रक को तैयार किया गया है. इस गाड़ी की कीमत करीब 30 लाख रुपए है. इस गाड़ी में चालक समेत पांच लोग बैठ सकते हैं.

यह 1898 सीसी इंजन की गाड़ी है. इस गाड़ी के पिछले हिस्से यानी कार्गो बेड को रोड शो के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. कार्गो बेड में 5 से ज्यादा लोग खड़े हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi का रांची में आज मेगा रोड शो, जानें शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में क्या होंगे बदलाव?

PM Modi Road Show Ranchi