Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा आज सिमडेगा पहुंचे. जनसभा को संबोधित कर जनता में जोश भरा और जीत की हुंकार भरी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- घुसपैठियों के मामले पर हेमंत सोरेन बोलते हैं कि झारखंड में घुसपैठियों नहीं है पता नहीं मुख्यमंत्री कौन सा चश्मा पहनते हैं. उन्हें अपना चश्मा बदलना चाहिए संथाल परगना में कुल आबादी का 90% आदिवासी हिंदू थे अभी उनकी संख्या कम हो गई है. उन्होंने कहा- घुसपैठ के जमीन पर कब्जा कर रहे हैं घुसपैठियों पर हाईकोर्ट ने भी चिंता जाहिर की है और सरकार को संज्ञान लेने को कहा है. हेमंत सोरेन को आदिवासी का वोट बैंक नहीं चाहिए. उन्हें सिर्फ घुसपैठियों का वोट चाहिए, उन्हें झारखंड के आदिवासी और हिंदू से प्यार नहीं है. उन्हें सिर्फ इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे लोगों से प्यार है. झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकलेंगे. हेमंत सोरेन ने गुरु जी का कसम खाकर युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, ना तो युवाओं को नौकरी मिली ना उन्हें भत्ता मिला ना तो महिलाओं को चूल्हा खर्च मिला और ना बेटा बेटी की शादी होने पर सोने का सिक्का मिला.
उन्होंने ने आगे कहा की हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि सरकार बनने पर बेटियों की शादी होने पर सोने का सिक्का देंगे पर सर सोने का सिक्का धीरज साहू और आलमगीर आलम खा गया, भाजपा सरकार बनते ही पेपर लिक करने वालों को जेल भेजा जाएगा और युवाओं को न्याय दिलाया जाएगा. भाजपा सरकार बनने पर सास को 2500 बहू को 2100 और बेटा को ढाई लाख नौकरी दिया जाएगा. सरकार बनते ही बालू को मुक्त कर दिया जाएगा साथ ही झारखंड में 21 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे. आज झारखंड गरीब रो रहा है और कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन एक दूजे के लिए सिनेमा का शूटिंग कर रहा है.
ये भी पढ़ें: सीजेआई चंद्रचूड़ के कार्यकाल का आज आखिरी दिन, राम मंदिर समेत कई बड़े फैसलों से रहे चर्चा में
Himanta Biswa Sarma