रांची में पीएम नरेंद्र मोदी का 12 किमी गुजरेगा काफिला, संजय सेठ ने दी जानकारी

भाजपा कार्यालय से बड़ी खबर निकल कर सामने आयी है। 10 नवम्बर को प्रधानमंत्री एक बार झारखंड आ रहे हैं। उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। पीएम ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट रातू रोड तक 3 किमी रोड शो करेंगे। उसके बाद रातू रोड से एयरपोर्ट तक कार से 9 किमी उनका काफिला गुजरेगा। यानी पीएम मोदी के समर्थक उनका 12 किलोमीटर तक अभिवादन कर सकेंगे। पीएम मोदी का रोड शो शाम 4.00 बजे से शुरू होगा।

पीएम मोदी के रोड शो में रांची प्रत्याशी सीपी सिंह, कांके प्रत्याशी जीतू चरण राम, हटिया प्रत्याशी नवीन जायसवाल और खिजरी प्रत्याशी रामकुमार पाहन भी शामिल रहेंगे। पीएम ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड तक भाजपा के रथ पर सवार होकर रोड शो करेंगे। पीएम के रोडशो की स्वीकृति स्वीकृति मिल चुकी है। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने दी है।

बता दें कि 10 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोकारो जिले के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के चंडीपुर फुटबॉल मैदान में एक जनसभा भी करेंगे। पीएम मोदी की इस जनसभा में सात विधानसभा क्षेत्रों से लोग पहुंचेंगे। जनसभा में मंच पर चंदनकियारी से भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी समेत सातों विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए के सभी प्रत्याशी व कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री के रोडशो में हो होगा सुरक्षा का कड़ा पहरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा में  तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी सड़क से आसमान तक मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा की कमान संभालेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर 11 आईपीएस,  25 डीएसपी, 111 इंस्पेक्टर, 714 एसआई और एएसआई, 3000 जवान, 2 बीडीडीएस टीम, 2 हिट टीम, 4 कंपनी रैप को प्रतिनियुक्त किया गया है। डीजीपी अजय कुमार सिंह के आदेश पर आईजी अभियान एवी होमकर ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: वे चाहते हैं देश मोदी, शाह, अडाणी और अम्बानी चलायें, राहुल गांधी का एनडीए पर कड़ा प्रहार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *