पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प जीत के करीब पहुंच रहे हैं। उन्होंने पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना के महत्वपूर्ण युद्धक्षेत्रों पर कब्ज़ा कर लिया, जिससे उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए केवल सबसे संकरा रास्ता ही मिल पाया।
5 नवम्बर को अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए मतदान के बाद मतों की गिनती के साथ चुनावी नतीजे और रुझान सामने आने लगे हैं। रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस ने पिछड़ने के बाद वापसी की है। अब तक 44 राज्यों के नतीजे आ गये हैं। इनमें से 27 राज्यों में ट्रंप आगे चल रहे हैं जबकि कमला को 15 राज्यों में जीत मिली है। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट जरूरी हैं। फिलहाल कमला हैरिस के पास 224 और ट्रंप के पास 267 इलेक्टोरल वोट हैं। अभी तक जो अनुमान सामने आये हैं, उसके अनुसार ट्रंप को 278 इलेक्टोरल वोट मिलेंगे, जबकि हैरिस 260 इलेक्टोरल वोट्स जीत सकती हैं।
इन राज्यों में डोनाल्ड ट्रम को मिली जीत
इंडियाना, वेस्ट वर्जीनिया, ओकलाहोमा, साउथ कैरोलिना, मिसूरी, टेनैसी, अलाबामा, फ्लोरिडा, अर्कांसस, लूजियाना, मिसिसिप्पी, नब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, व्योमिंग, ओहायो और कैंटकी में ट्रंप जीत चुके हैं।
इन राज्यों में कमला हैरिस को मिली जीत
वरमोंट, इलिनोइस, डेलावेयर, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, रोड आइलैंड, कनेक्टिकट और मैरीलैंड में जीत हासिल हुई है।
फैसला स्विंग स्टेट्स के नतीजों पर
जैसा कि अमेरिका में ज्यादातर राज्य किसी भी एक पार्टी का समर्थन करते हैं, लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं, जिनके नतीजे बदलते रहते हैं। इन्हें स्विंग स्टेट्स कहा जाता है। इनमें विन्सकॉन्सिन, पेन्सिल्वेनिया, मिशिगन, नेवादा, एरिजोना, जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलिना शामिल है। इन 7 राज्यों में कुल 93 इलेक्टोरल वोट्स हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस