झारखंड से खड़गे का पीएम मोदी को खुला चैलेंज, एक टेबल पर बैठकर कर ले डिबेट

भाजपा को भगाओ तभी होगा झारखंड का विकास – मल्लिकार्जुन

हजारीबाग के मांडू में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने के साथ भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने हजारीबाग की जनता से कहा कि झारखंड से BJP को भगाओ। जब तक आप BJP को नहीं भगाएंगे, आपका कल्याण नहीं होगा। क्योंकि BJP के पास झगड़ा लगवाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है।

मलिलाकार्जुन ने भाजपा के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जुमला को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि ’BJP के मंत्री कहते हैं- बंटेंगे तो कटेंगे। लेकिन बांटने वाले भी ये लोग हैं और काटने वाले भी यही लोग हैं। BJP के नेता ऐसा नारा देते हैं, क्योंकि यही BJP-RSS का एजेंडा है। आपको इनका एजेंडा तोड़ना है। जब तक आप ऐसा नहीं करेंगे, ये आपका शोषण करते रहेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी की यही कोशिश रही सभी वादों को पूर्ण कैसे किया जाये, जिससे लोगों की विश्वसनीयता हम पर बनी रहती है। पीएम मोदी वादे करके भूल जाते हैं और हम पर आरोप लगाते हैं। उन्होंने पीएम मोदी को टेबल पर बैठकर डिबेट करने की चुनौती दी है।

कांग्रेस उम्मीदवार जेपी पटेल के लिए वोट मांगते हुए खड़गे ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी आजकल मेरे नाम से झूठ परोस रहे हैं। मेरी बातों को गलत करके बता रहे हैं। मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जनता इससे गुमराह हो जाती है। मल्लिकार्जुन का इशारा हाल में उनके द्वारा कांग्रेस को दी गयी नसीहत की ओर था जिसमें उन्होंने कहा कि वादे उतने ही करने चाहिए, जितना निभा सकें। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि अपने-अपने वादों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी मुझसे डिबेट कर लें। एक तरफ टेबल पर मोदी जी बैठ जाएं और दूसरी तरफ मैं बैठ जाऊंगा। सबको पता चल जाएगा कि झूठों का सरदार कौन है? खड़गे ने यह भी कहा कि हम आजादी वाले लोग हैं और झूठ नहीं बोलते। अगर हम झूठ बोलते तो देश तरक्की नहीं कर पाता। हमने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर भी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अमित शाह के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें शाह ने कहा था कि झारखंड में घुसपैठियों का सर्वे कराएंगे और फिर उन्हें बाहर करेंगे। खरगे ने कहा कि 10 साल से बीजेपी की सरकार है। अमित शाह खुद गृहमंत्री हैं। अगर झारखंड में घुसपैठ हुआ है तो अमित शाह क्या कर रहे थे? कुर्सी क्यों नहीं छोड़ रहे हैं?

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: भाजपा की सरकार बनाइये, देखता हूं कौन माई का लाल आपकी जमीन पर कब्जा करता है – राजनाथ सिंह