भाजपा के जो नेता यहां चुनावी सभाएं कर रहे हैं वो गिद्ध के समान हैं, हमें उन्हें तीर धनुष चलाकर नीचे गिराना है- Hemant Soren

Chatra: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर साधा निशाना। झामुमों के सिमरिया प्रत्याशी मनोज चंद्रा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने टंडवा पहुंचे सीएम ने एनडीए पर बोला हमला। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री व झारखंड में चुनावी जनसभा करने वाले मुख्यमंत्रियों और नेताओं को कहा गिद्ध। लोगों से तीर चलाकर नीचे गिराने का किया अपील।