झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच अवैध और कालेधन को लेकर लगातार कार्रवाइयां हो रही हैं। चुनाव आयोग तो सक्रिय है ही, ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियां भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों को लेकर लगातार छापेमारी कर रही हैं। ताजा मामले में 1250 करोड़ के अवैध खनन को लेकर सीबीआई ने साहिबगंज में छापेमारी की है। अवैध खनन मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ने मंगलवार की सुबह मिर्जाचौकी में छापेमारी की है। मामला नींबू पहाड़ पर अवैध खनन से जुड़ा हुई है। इस मामले की जांच ईडी कर रही थी। लेकिन प्रमुख गवाह प्रधान विजय हांसदा के मुकर जाने के बाद अब मोर्चा सीबीआई ने सम्भाला है। सीबीआई ने अपने एफआईआर में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीबीआई के चर्चित डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को केस का आईओ बनाया गया। फिलहाल छापेमारी की जानकारी अभी सामने नहीं आयी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: आदिवासियों को UCC से अलग रखने की है खास वजह, इसके खिलाफ उठ रही आवाज गलत!