धनबाद में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार पिकअप ने मां और दो बेटियों को कुचला

झारखंड में धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार एक पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी मां और उसकी दो बेटियों को कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार,जब बच्चे ट्यूशन जाने के लिए घर के पास खड़े थे तभी तेज़ रफ़्तार से आ रही पिकअप वेन ने तीनो को रोण्ड दिया. इस घटना के बाद लोगो ने घंटो सड़क जाम रखा.

हादसे में रूबी (30) छात्रा सिफत (14) और जाह्नवी (10) की जान चली गई. वहीं, 8 वर्षीय सजदा गंभीर रूप से घायल है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया गया कि हादसे में मृत मां और उसकी दो बेटियां हैं. एनएच-19 पर पिकअप वैन कोलकाता से दिल्ली की ओर जा रही थी, जो काफी तेज रफ्तार में थी. अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह घटना घटी.

धनबाद से कुंदन सिंह की खबर