उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, यात्री बस गहरी खाई में गिरी, 22 की मौत

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह मार्चुला के पास यात्रियों से भरी एक बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 22 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी। तभी सारड बैंड के पास गहरी खाई में ऐसी गिरी कि लुढ़कती हुई गीत जागीर नदी के पास तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि बस में 42 यात्री सवार थे। 20 की मौत मौके पर हो गयी जबकि 2 ने अस्पताल में दम तोड़ा।

हादसे की खबर पाकर जिला प्रशासन और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची।  इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख जताया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: महिला हॉकी चैम्पियनशिप की तैयारी पूरी, बोधगया मे रुकेगी सभी टीमें