नालंदा में नहीं थम रही हर्ष फायरिंग, श्राद्ध कार्यक्रम में नाच के दौरान गोली लगने से युवक की मौत

nalanda, nalanda firing, nalanda crime, bihar crime, bihar firing, nalanda news, nalanda death, nalanda police, नालंदा , नालंदा में हर्ष फायरिंग, नालंदा की खबर, नालंदा में मौत, बिहार क्राइम, बार-बालाओं का डांस, डांस के दौरान फायरिंग

नालंदा जिले में लगातार हर्ष फायरिंग की घटनाएं देखने को मिल रही है. ताजा मामला करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में श्राद्ध कार्यक्रम  के दौरान की  है. यहां नाच-गाने  के दौरान हर्ष फायरिंग की गई, जिसमे एक व्यक्ति को कनपटी पर गोली लग गई. जिसे आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करायपरसुराय लाया गया.

ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान भवानी बिगहा गांव निवासी प्रमोद प्रसाद के पुत्र आशीर्वाद कुमार के रूप में किया गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि अशोक प्रसाद की मां का श्राद्ध कार्यक्रम था. जिसके उपलक्ष्य में अनाधिकृत रूप से बार बालाओं के नाच का आयोजन करवाया गया था. बार-बालाओं के  नाच के दौरान ही हर्ष फायरिंग हुई. परिजनों का आरोप है कि हर्ष फायरिंग की आड़ में आशीर्वाद कुमार की हत्या की गई है. जबकि मृतक आशीर्वाद कुमार भी मंच पर चढ़कर हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट