मझगांव विधानसभा में कल्पना सोरेन की बड़ी जनसभा, विधायक निरल पूर्ति ने कहा- मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं है

मझगांव: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव विधानसभा क्षेत्र के अंधारी में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन (Kalpana Soren ) आज चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले में किसी भी राजनीतिक दल की ओर से यह पहली बड़ी जनसभा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से भी आज की जनसभा से पश्चिमी सिंहभूम जिले में चुनाव प्रचार का आगाज हो रहा है। विधायक कल्पना सोरेन की जनसभा को लेकर मझगांव विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी निरल पुरती ने पत्रकारों से जानकारी साझा की। उन्होंने लगातार तीसरी बार जीत का दावा करते हुए हेमंत सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्षी पार्टी भाजपा पर निशाना साधा। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि मझगांव विधानसभा में किसी से कोई मुकाबला नहीं है। लोकसभा चुनाव का परिणाम इसकी पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि मझगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता पर उन्हें विश्वास है, इस बार भी उनकी ही जीत होगी। विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार ने जिन कार्यों को शुरू किया है उसे आगे बढ़ाने और पूरा करने के लिए हेमंत सरकार को एक बार और मौका देने के लिए जनता ने मन बना लिया है।

चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: ‘500 में गैस सिलिंडर…’, अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का घोषणा पत्र