गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे हैं. अपने दौरे के दौरान वह झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्पपत्र (Sankalp patra) जारी कर दिया है . पार्टी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है.
संकल्पपत्र (Sankalp patra)जारी करने के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को कैसी सरकार चाहिए, ये उन्हें तय करना है. हम झारखंड को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे. झारखंड में कुशासन और भ्रष्टाचार का अंत करेंगे.बीजेपी माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा करेगी. अमित शाह ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो करती है. हमने अपने सभी सकंल्पों को पूरा किया है. हम सत्ता में आने पर झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे. झारखंड की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, लेकिन हम यहां से भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे.
उन्होंने कहा झारखंड का चुनाव सरकार बदलने का नहीं, यहां के भविष्य तय करने का चुनाव है. यहां की जनता को तय करना है कि यहां घुसपैठ की रोटी माटी बेटी के खतरे वाली सरकार चाहिए या ऐसी सरकार जहां परिंदा भी पैर न मार सके ऐसी सरकार चाहिए. यहां भ्रष्टाचार की सरकार चाहिए या केंद्र जैसी विकास की सरकार चाहिए
उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कह कि 10 साल में झारखंड को यूपीए सरकार ने 84 हजार करोड़ दिया, वहीं हमने 3 लाख 80 हजार करोड़ दिया. अन्य योजनाओं के लिए अलग से दिया है. वंदे भारत, रांची जमशेदपुर कॉरिडोर, नए हवाई अड्डे, धरती आबा के गांव में पहली बार पीएम गए. जवाब हमें नहीं अब हेमन्त सोरेन को देना है. उन्होंने कह कि हेमन्त सरकार में महिलाओं का अपमान का रिकॉर्ड टूटा है. नाबालिग लड़कियों की तस्करी में झारखंड दूसरे स्थान पर, राज्य में 42% बलात्कार की घटना बढ़ी है .
भाजपा के 25 संकल्प
माताओं के लिए गोगो दीदी योजना – हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपए
दीपावली और रक्षा बंधन में गैस फ्री
500 में गैस सिलिंडर
05 साल में 05 लाख रोजगार
287500 सरकारी पद पर पारदर्शी भर्ती होगी
हर स्नातक-स्नातकोत्तर युवा को हर महीने 2000 बेरोजगारी भत्ता
युवा संघी भत्ता
आवास – हर गरीब को पक्का मकान
21 लाख पीएम आवास दिया जाएगा
पारदर्शी परीक्षा और परीक्षा माफियाओं पर कार्रवाई
घुसपैठ को रोकेंगे, दान में ली गयी जमीन आदिवासियों को वापस होगी
विस्थापन से पहले पुनर्वास और पुनर्वास आयोग का गठन
वीर शहीदों का स्मारक बनायेगे
UCC आएगा तो आदिवासी को बाहर रखा जाएगा
हेमन्त सरकार अप्रचार कर रही है कि UCC आएगा तो आदिवासी का जीवन प्रभावित होगा लेकिन हम ucc लाएंगे लेकिन उससे आदिवासी समाज को बाहर रखा जाएगा.
इस गठबंधन की सरकार के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई होगी
धान कि खरीद 3100 प्रति क्विटल, 24 घंटे में भुगतान
OBC को 27% आरक्षण
Diamond एक्सप्रेस वे
25000 किलोमीटर सड़क बनेगी
उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का लोन का ब्याज सरकार देगी
वन उत्पाद की खरीद सरकार करेगी
बैद्यनाथ और बासुकीनाथ को संवारा जाएगा
राज्य की भाषाओं का स्कूल में पढ़ाई और इसमें कई को आठवीं अनुसूची में शामिल कराएंगे
05 प्रमुख वादें से सर्वांगीण विकास
05 साल में ऐसा झारखंड बनायेगे कि किसी भी युवा को बाहर नहीं जाने देंगे
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : अमित शाह के आगमन से पहले सीएम हेमंत ने केन्द्र से फिर मांगा 1 लाख 36 हजार करोड़