केरल के पलक्कड़ में सफाईकर्मियों के ऊपर से गुजर गयी ट्रेन, चार की मौत

केरल के पलक्कड़ में बड़ा रेल हादसा हुआ है। एक ट्रेन की चपेट में आने से चार सफाई कर्मियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन उन सफाईकर्मियों के ऊपर से तब गुजर गयी जब वे अपना काम कर रहे है। हादसे के बाद आस-पास अफरा तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना तब हुई जब केरल एक्सप्रेस ट्रेन कचरा साफ करते समय पुल से टकरा गई। यह दुर्घटना पलक्कड़ के पास शोरनूर पुल पर यह दुर्घटना हुई। मृतकों की पहचान लक्ष्मणन, वल्ली, रानी और लक्ष्मणन के रूप में हुई है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:Mumbai Test: सीरीज में पहली बार मिली टीम इंडिया को जीत की सुगंध, NZ हार के कगार पर