Jharkhand: हुसैनाबाद में अपराधियों ने दी प्रशासन को चुनौती! आग लगाकर हाइवा को किया राख

अभी झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे राज्य में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, ऐसे में पलामू जिले के हुसैनाबाद में अपराधियों ने बड़ी वारदात कर प्रशासन को चुनौती दी है। घटना शुक्रवार रात की है। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार ओपी अंतर्गत जपला-दंगवार मुख्य पथ पर एक खड़े हाइवा को अपराधियों ने आग के हवाले किया है। वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार हाइवा औरंगाबाद जिले के गमहारी गांव के निवासी राम प्रताप सिंह का है। यह हाइवा उनके रिश्तेदार मनोज कुमार सिंह के डुमरहथा गांव स्थित होटल के पास खड़ा था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद हुसैनाबाद के एसडीपीओ सह आईपीएस अधिकारी एस. मोहम्मद याकूब और दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।

जाहिर है, इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है। पुलिस ने घटना के बाद शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी है। बता दें कि हुसैनाबाद में पहले चरण में ही 13 नवंबर को मतदान होना है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 38 सीटों से 528 प्रत्याशी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *