Jharkhand: भूकंप से डोली धरती, रांची और जमशेदपुर में महसूस किए गए झटके

image source :social media

झारखंड के कई जिलों में शनिवार की सुबह भूकंप के झटके (Earthquakes in Ranchi, Jharkhand) महसूस किए गए. हालांकि,  कहीं से किसी तरह की  जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं  है. भूकंप का केंद्र खूंटी में बताया जा रहा है. वहीं रांची, पश्चिमी सिंंहभूम और सरायकेला जिले के भी कुछ हिस्सों में इसके झटके महसूस किए गए.

मौसम केंद्र रांची के मुताबिक , खूंटी और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है. विभाग के अनुसार  भूकंप का केंद्र खूंटी था. भूकंप सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर आया है.

वहीं खूंटी के साथ ही चाईबासा और चक्रधरपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में भूकंप के झटके महसूस होने तक लोग दहशत में रहे. कुछ लोग भूकंप महसूस कर घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार, खरसावां में भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.3 थी, जिसके कारण कुछ घरों में हल्की दरारें आ गई हैं.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें :BIG BREAKING: झारखंड की नई मुख्य सचिव अलका तिवारी ने किया पदभार ग्रहण, कहा- महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है, मुस्तैदी के साथ काम करना है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *