3rd Test: सम्भलने के बाद फिर लड़खड़ा भारत, रोहित, जायसवाल, कोहली, सिराज पैवेलियन में

रवीन्द्र जडेडा ने कीवियों के अपने ‘पंजे’ में जकड़ा, वाशिंगटन सुन्दर का भी ‘चौका’

आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे मैच में भारत ने भले ही न्यूजीलैंड को 235 रनों पर समेट दिया, लेकिन पहले दिन का खेल समाप्त होने तक उसने चार विकेट पैवेलियन में आराम करने पहुंच गये हैं। इस बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा, बेहतरीन फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली भी शामिल हैं। दिलचस्प बात यह कि दूसरा विकेट गिरने के बाद मोहम्मद सिराज को भारत ने नाइट वॉचमैन के रूप में मैदान में भेजा था, वह तो आउट हुए ही, उसके बाद उतरे विराट कोहली रन आउट होकर पैवेलियन लौट गये। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत ने अपनी पहली पारी में 4 विकेटपर 86 रन बनाये हैं।

न्यूजीलैंड की टीम पर भारतीय स्पिनर एक बार फिर हावी रहे। रवीन्द जडेजा ने जहां किवी टीम को अपने ‘पंजे’ में फंसाया वहीं, वाशिंगटन सुन्दर ने भी एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।

न्यूजीलैंड की पहली पारी को 235 रनों पर समेटने के बाद भारत ने अपना पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में 25 रनों पर खो दिया। रोहित 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच जब 53 रनों की साझेदारी हुई तो लगा कि भारत की पारी सम्भल गयी है। 78 रनों के कुल योग पर यशस्वी 30 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे मोहम्मद सिराज बिना कोई रन बनाये आउट हुए। तब विराट कोहली को मैदान पर उतरना पड़ा, लेकिन वह भी 4 रन बनाकर रन आउट होकर वापस लौट गये। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय शुभमन गिल 31 ऋषभ पंत 1 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं। भारत इस समय न्यूजीलैंड की पहली पारी के आधार पर 149 रन पीछे है।

इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर समाप्त हुई। न्यूजीलैंड ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने बनाया। वह 82 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर के शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के भी लगाए। कप्तान टॉम लैथन ने भी 71 रनों की शानदार पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने 22 ओवरों में 65 रन देकर 5 विकेट हासिल किया। जबकि वाशिंगटन सुंदर 18 ओवर 4 गेंद की गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल करने में सफल रहे।

आज के मैच में अस्वस्थ चल रहे जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को खेलने का मौका मिला है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भी 2 बदलाव किए हैं। सैंटनर की जगह ईश सोढ़ी और टीम साउदी की जगह मैट हेनरी को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: बीजेपी के झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा की बढ़ीं मुश्किलें, बसपा प्रत्याशी ने दर्ज कराया केस!