ED Raid Dhanbad: धनबाद के कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी

ED Raid Dhanbad

ED Raid Dhanbad: धनबाद के दो कोयला कारोबारी के ठिकानों पर ED की टीम ने अहले सुबह दी दस्तक. कोयला कारोबारी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के आवास और कार्यालय मे सुबह से ED ने दस्तक पूछ ताछ कर कई कागजात खंगाल रही है.

बुधवार की सुबह ही धनबाद के कोयला कारोबारियों के यहां ED की छापेमारी हुई है। इनमें कोयला और होटल कारोबार से जुड़े दीपक पोद्दार और अनिल गोयल सहित कई शामिल हैं।

इन जगहों पर चल रही है छापामारी

दीपक पोद्दार के जोड़ाफाटक स्थित आवास व कार्यालय, बरवाअड्डा स्थित वेडलॉक होटल एंड रिसोर्ट में ईडी की जांच जारी है। दीपक पोद्दार के अलावा कोयला कारोबारी अनिल गोयल के तोपचांची और निरसा के हार्ड कोक भट्ठा में भी छापामारी चल रही है।

एक दिन पहले ही हुई इजहार अंसारी की गिरफ्तारी

बता दें कि एक दिन पहले यानी 16 जनवरी को ही कोयला व्यापारी इजहार अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. 70 करोड़ रुपये के कोल लिंकेज की हेराफेरी के आरोप में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है. 16 जनवरी की सुबह ईडी ने उनके हजारीबाग और रामगढ़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने सुबह करीब 7:00 बजे हजारीबाग स्थित इजहार के आवास और रामगढ़ के फैक्टरी पर छापा मारा. उसके बाद उसे हिरासत में ले लिया. इससे पहले ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था. समन भेजे जाने के बाद भी वे हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद ईडी ने यह कार्रवाई की. ईडी की टीम इजहार को रांची ले आयी. यहां पूछताछ के बाद रात आठ बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग के कोयला कारोबारी Izhar Ansari को ED ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट 

ED Raid Dhanbad