दीपावली पर बोकारो में कोहराम, पटाखों की दर्जनों दुकानें जलकर हुईं खाक

बोकारो में पटाखे की  दर्जनों दुकानें धू-धू कर आग में जलकर खाक हो गईं। अनुमान है कि इस अगलगी में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पटाखों की दुकानों में आग लगने के बाद भगदड़-सी मच गई। पटाखों के धमाकों से दहशत का माहौल भी उत्पन्न हो गया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बोकारो और चास के बीच गरगा नदी के किनारे सुरक्षा के दृष्टिकोण से सघन आबादी से बाहर निकाल कर इन दुकानों को जिला प्रशासन ने लगवाया था।

बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी के आवास की बगल में लगी पटाखे की दुकानों में अचानक आग लगी थी। इस आग में कई गाड़ियां भी जलकर राख हुई हैं। दीपावली के दिन कई लोग पटाखे की खरीदारी करने पहुंचे थे तभी पटाखे की दुकानों में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गयी। पटाखों के खरीदारी में पहुंचे लोग अपने आप को बचाने और कुछ पटाखे को लूटने में भी लग गये। भाग कर अपनी जान बचाने के क्रम में कई लोग घायल भी हुए हैं। पटाखों के धमाके और आग  के गोले और ऊंची-ऊंची लपटों ने दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया था। आग की तेज लपटों और धुएं के गुबार से बादल छाने का दृश्य उत्पन्न हो गया।

इस हादसे के कारण दिवाली की रौनक बेरंग हो गयी। पटाखे की दुकानों में आग लगने की सूचना मिलते ही बोकारो के भाजपा के विधायक बिरंची नारायण लोगों का हाल जानने पहुंचे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: आज से रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग का बदल गया नियम, अब 60 *आज से रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग का बदल गया नियम, अब 60 दिन पहले तक बुकिंग