चाईबासा के नोवामुंडी प्रखंड कल्याण मंडप में बुधवार को झारखंड कामगार मजदूर यूनियन की बैठक आयोजित हुई। यूनियन अध्यक्ष प्रकाश पुरती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार के मुद्दे पर चर्चा किया गया। प्रकाश पुरती ने बताया कि झारखंड कामगार मजदूर यूनियन के अधीन लगभग आठ सौ मजदूर जुड़े हैं। मजदूर यूनियन हमेशा से ही उनके सुख दुख में सहयोग करते रहे हैं। बताया कि यूनियन केवल मजदूरों की समस्या ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाके में वयाप्त पेयजल,स्वास्थ्य,शिक्षा के अलावा सड़क समस्या निराकरण पर भी दिल खोलकर सहयोग करती है।भविष्य में भी सहयोग मिलता रहेगा।इसी को लेकर यूनियन में जुड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।उन्होंने 13 नवंबर को होने वाले बिधान सभा चुनाव के मुद्दे पर बताया कि चुनाव तिथि पहुंचने में विलंब है।जैसे ही चुनाव तिथि नजदीक आएगी झारखंड कामगार यूनियन अपना पत्ता खोल देगा।बताया कि पिछले 25 साल बनाम विकास कार्य की रूप रेखा को ध्यान में रखते हुये यूनियन आगे की रणनीति के लिये दिशा व दशा तय करेगी। फिलहल इस बिषय को लेकर बातचीत करना जल्दबाजी होगी।
इस मौके पर हसीलूद्दीन खान, नारा पूर्ती , गोना पूर्ती,जोगिंदर सिरका ,सूरज शर्मा ,गणेश चातोंबा, करन रजक, बबलू दास,अमिताभ, शिवदास, राजीव, विकास पोद्दार, रोहित वर्मा, विकास पूर्ति,मुन्ना सिंकू, मोटू तिरिया, कुणाल वर्मा, बागी चैंपिया, वीरेंद्र कायम, गुंदरी चैंपिया, सुरीन हंसडा,कुणाल राम, अतुआ पूर्ती, कमलेश्वर दास, दुमका चैंपिया, रमई पूर्ती, विशाल किंबो, राजेश किंबो, सुनील मुर्मू, देवेन हांसडा, बाबूराम सोरेन उपस्थित रहे।
चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट