Jharkhand: रांची के G.D. GOENKA स्कूल में पुलिस का छापा, एक करोड़ से अधिक कैश बरामद

शिक्षा के मंदिर में ‘लक्ष्मी’ को तलाशने पहुंची थी पुलिस की टीम तो उसकी आंखें तब फटी की फटी रह गयीं जब वहां से कुबेर का खजाना मिला है। पुलिस बुधवार को रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के नयाटोली स्थित जीडी गोयनका स्कूल में दल-बल के साथ पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। जानकारी मिली है कि तलाशी के दौरान स्कूल से एक करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ है। हालांकि किसी विश्वस्त स्रोत द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी। है। लेकिन अभी तक जो खबर है उसके अनुसार, यह स्कूल एक पॉलीटिकल पार्टी से जुड़े व्यक्ति का है। स्कूल में कैश बरामद होने की सूचना पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक टीम भी नोट गिनने वाली मशीन लेकर मौके पर पहुंची है। उम्मीद है पुलिस इसके आगे की कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। उम्मीद है स्कूल के मालिक के घर और करीबियों की भी तलाशी ली जाये।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: निर्वाचन आयोग ने देवघर एसपी डुंगडुंग को चुनाव कार्य से हटाया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *