Jharkhand: सरयू राय पर पीड़क कार्रवाई पर लगी रोक, स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज करायी है FIR

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और विधानसभा चुनाव में इसी सीट से उम्मीदवार सरयू राय को हाई कोर्ट ने राहत देते हुए उनके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव द्वारा दर्ज कराये गये गये मामले में पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है। अदालत ने साथ ही राज्य सरकार से भी इसी मामले में चार सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में मंगलवार को सरयू राय की याचिका पर सुनवाई हुई। सरयू राय की ओर से अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने बहस की।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: पलामू जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के तीन सदस्य गिरफ्तार