Jharkhand Assembly elections: झारखंड के संताल-कोयलांचल में नामांकन के साथ ही विधानसभा चुनाव की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होने लगी है. कुछ सीटों पर बागियों के तेवर से बीजेपी परेशानी में है, तो कई सीटों पर लेफ्ट के बगावती तेवर से बीजेपी को राहत की भी उम्मीद है.
राज पलिवार अभी भी नाराज, निरंजन राय ने कर दिया नामांकन
झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly elections) में टिकट नहीं मिलने से संताल-कोयलांचल क्षेत्र में सीटों पर दल बदल के कारण समीकरण भी बदल गए हैं. संताल और कोयलांचल में कई सीट हैं, जहां कई पुराने चेहरे नए खेमे में नजर आ रहे हैं. जानकार बताते हैं कि खेमा बदलने से समीकरण भी बदलेंगे और मतदान में इसका असर भी पड़ेगा. धनवार और मधुपुर में बीजेपी के बागी चर्चा में हैं. मधुपुर में राज पलिवार अभी तक नहीं माने हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी से जुड़े निरंजन राय ने धनवार सीट से नामांकन कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनवार से बीजेपी प्रत्याशी हैं. ऐसे में धनवार हॉट सीट बन गई है और यहां बाबूलाल के लिए मुश्किलें भी खड़ी हो सकती है.
इन चार बड़े चेहरे पर लोगों की रहेगी नजर
जानकारों की मानें तो खेमा बदलने से मतदान में इसका असर भी दिखाई पड़ेगा. बीजेपी की लुईस मरांडी अब जामा से जेएमएम प्रत्याशी हैं, तो वहीं जमुआ से बीजेपी के केदार हाजरा तीर-धनुष थाम चुके हैं. चंदनिकयारी में भी आजसू के उमाकांत रजक बीजेपी प्रत्याशी अमर बाउरी को चुनौती देते नजर आएंगे. संताल से लोबिन हेंब्रम भी बीजेपी उम्मीदवार हैं. ये चार बड़े चेहरे हैं और चुनाव में इन पर लोगों की नजर भी रहेगी.
माले की नाराजगी कई सीटों पर डाल सकता है असर
गिरिडीह की कई सीटों पर माले ने पेच फंसा दी है. इंडी गठबंधन में माले नाराज है. जिससे गिरिडीह की कई सीटों पर असर पड़ सकता है. तालमेल नहीं हो पाने से धनवार और जमुआ जैसी सीटों पर माले और जेएमएम दोनों के उम्मीदवार हैं. जानकार बताते हैं कि कुछ और सीटों में बगावती तेवर देखने को मिल सकता है.(Jharkhand Assembly elections)
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस/ झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी नेता कार्तिक उरांव की जन्मशती पर दी श्रद्धांजलि