दागदार वर्दीवाला: धनबाद के महुदा मोड़ पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी, झारखंड पुलिस की वर्दी में गांजा पीते वीडियो वायरल

एक ओर झारखंड सरकार और पुलिस नशा मुक्ति ड्रग्स और गंजा के खिलाफ मुहिम चलाने के लिए कई संगठनों का सहयोग ले रही है,लेकिन दूसरी ओर नशामुक्ति अभियान का खुले आम मजाक उड़ाता यह वायरल वीडियो वर्दी को दागदार कर रहा है.

बदन पर वर्दी और हाथों में चिल्लम और मुंह से धुआं ही धुआं यह कुछ नज़ारा बोकारो धनबाद बोर्डर पर देखने को मिला , जिन पुलिसवालों के कंधे पर नशे के कारोबारियों को और नशेड़ियों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का जिम्मा हो,अगर वे ही नशाखोरी में लिप्त हो तो फिर क्या कहना ! देखिए एक वायरल वीडियो जिसमें झारखंड पुलिस कैसे चिल्लम पर चिल्लम लगा रहें हैं और राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर सीमा पर चौकसी कर रहे हैं और बेचारे ट्रक चालक को नशे में धुत हो धमकी दे रहे हैं .अब आप ही बताए कैसे इन नशे में धूत पुलिस वालों पर भरोसा कर सरकार और आलाधिकारी निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने का जिम्मा उठाए, हालांकि समाचार प्लस इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है

फिलहाल, दोनों वर्दीधारी जवानों की पहचान नहीं हो पाई है, बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि दोनों फर्जी पुलिसकर्मी लग रहे हैं, फिर भी मामले की जांच जारी है और पहचान के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.अब सवाल यह उठता है कि अगर यह फर्जी पुलिसकर्मी हैं तो धनबाद पुलिस को सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि कही यह फर्जी वर्दीधारी विधानसभा चुनाव में कोई अपराधिक घटना को अंजाम न दे दे.

धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट